बजरंगदल अखाड़ा चांडिल हाटतोला ने निकाला भव्य झंडा जुलूस।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रामनवमी के अवसर पर शनिवार को बजरंगदल अखाड़ा चांडिल हाटतोला के द्वारा भव्य रूप से झांकी के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में बाहर से आए खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक जुलूस में शामिल हुए। इस मौके पर पप्पू वर्मा, मुखिया मनोहर सिंह सरदार, बोनु सिंह सरदार, मिलन तंतुबाय, आकाश दास एवं अखाड़ा कमिटी के मिलन प्रमाणिक, सुनिल गोप, छोटू प्रमाणिक, जगन्नाथ गोप, नितिश दां दर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *