
गोड्डा संसदीय क्षेत्र से झामुमो-कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर निशिकांत दुबे के चुटकी लेते हुए दिए गए बयान पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने पलटवार किया है। कहा कि वे मच्छरों से डरने वाले नहीं है। निशिकांत दूबे 2024 में सांसद नहीं बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उनका बोरिया-बिस्तर समेट दिया जाएगा। कहा कि अभी भी मौका है निशिकांत दुबे गोड्डा छोड़कर भागलपुर चले जाएं।
विधायक इरफान इतने हमलावर हो गए कि उन्होंने अपने सरकार के मंत्री तक को नहीं बख्शा। चेतावनी भरे लहजे में विधायक इरफान ने कहा कि वे ना तो बादल पत्रलेख है और ना हफीजुल हसन जो कांग्रेस के आला कमान और झारखंड के आला कमान को गाली गलौज करने वालों पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी किसी से नहीं डरता है और इस बार उनका बोरिया बिस्तर समेट दिया जाएगा। इरफान अंसारी, विधायक जामताड़ा