चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के भुईंयाडीह में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वां जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर चांडिल जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक ने डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान पिंकी लायेक ने कहा बाबा साहेब एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने कहा बाबा साहेब ने दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था। पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक ने कहा भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक दलित महार परिवार में हुआ था। हर साल इस मौके पर अंबेडकर दिवस मनाया जाता है जिसे अंबेडकर जयंती या भीम जयंती के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय संविधान के जनक ही नहीं बल्कि वे देश के पहले कानून मंत्री भी थे। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।