हजारों महिलाओं ने कलश उठाकर गोविंदपुर की खुशहाली की कामना।
श्री श्री शिव शीतला मंदिर,सिंगल हाउसिंग कॉलोनी,छोटा गोविंदपुर शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। सुबह-सुबह हजारों महिलाएं हरलंजी घाट से कलश में जल भरकर भजन भक्ति गीत गाते हुए गोविंदपुर में भ्रमण कर गोविंदपुर के सभी परिवारों के खुशहाली की कामना के साथ मंदिर परिसर में पहुंचकर मंडप पूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
इस कलश यात्रा में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,वर्तमान उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के आचार्य राजकुमार तिवारी ने कहा की कलश यात्रा के बाद मंडप पूजन कर मंडप में प्रवेश किया जाएगा, कल बिभिंह अधिवास के पश्चात नगर भ्रमण कर भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा।
यज्ञ को सफल बनने में शिव परिवार के नीरज श्रीवास्तव , आचार्य राजकुमार तिवारी, श्रीकांत बाबा , दीपू,भीम राज अग्रवाल,कार्तिक, टूटून, सुशील अग्रवाल,संजीव ,गुड़िया, बबिता अग्रवाल,मोना देवी,आशा देवी,प्रियका , ऋचा जी का अहम योगदान है।