मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया की बिना किसी प्रकार की सूचना एवं चेतावनी के बिना ही कार्रवाई की गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है अंधा दूंध लाठी चलाया जा रहा था, ना केवल वहा मौजूद लोगों पर बल्कि राहगीरों पर भी अंधा दूंध लाठी चल रही थी। अब सवाल यह उठता है की अतिक्रमण हटाए जाने के बाद आखिर ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हो गई थी की JNAC को इतनी बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करना पड़ा।