सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत का किया दावा। कहा इसबार के चुनाव में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की होगी करारी हार, होगी जमानत जब्त।
भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाऊरी ने आज पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव पर बैठक किया। मौके पर उन्होंने चुनाव जीतने के लिये बूथ और पन्ना प्रमुखों को अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर मोदीजी के कार्यकाल में हुए जनकल्याणकारी कार्यों को बताते हुए भाजपा को वोट देने की अपील करने को कहा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसबार के चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन के राज्य की सभी 14 सीटों पर भारी बहुमत से जीत का किया। साथ ही कहा कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की करारी हार होगी, उनकी जमानत जब्त होगी।