कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उदेश्य के बारे मे बताते हुए कार्यक्रम प्रभारी बी. के रागिनी दीदी ने कही की हर मानव के जीवन में सुख शांति एवं तनाव मुक्त जीवन हेतु श्रीमत भागवत कथा का ज्ञान यह केवल बुजुर्गों के लिए ही नहीं आज के वर्त्तमान समय में बाल युवा के लिए भी अनिवार्य है.
इस मौके पर ब्रह्माकुमारी के बहन बी. के राजवंति बहन, बी. के अंजना बहन बी. के रेणु बहन बी. के गोपाल भाई, दादा भाई, इत्यादि उपस्थित रहे.