जहां कॉलेज हॉस्टल के बीच मंगलवार के रात करीब नौ बजे अंधकार का फायदा उठाते हुए अज्ञात पैसेंजर टेम्पो में बैठे अपराधियों ने करनडीह के रहने वाली बिश्वासी सोय से पर्स छीना और फरार हो गए. पर्स में मोबाइल, एटीएम और पांच सौ रूपये थे. बताया जाता है इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुये विश्वासी सोय ने बताया कि वह परसुडीह बाजार से अपने घर किनुडीह जा रही थी, तभी होस्टल गेट से आगे बढ़ी तो एक टेम्पो आया, जिसके चालक ने घर छोड़ देने की बात कही. जब विश्वासी ने टेम्पो पर बैठने से इंकार किया तो टेम्पो से एक लड़का निकला और उसका पर्स छीन कर और टेम्पो में बैठक कर भाग गया. इस बीच विश्वासी शोर मचाती रही, लेकिन तब तक अपराधी टेम्पो पर बैठकर फरार हो चुका था. इस घटना को लेकर परसुडीह थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.