प्रेस न्यूज़, जमशेदपुर, घोषणा पत्र मे किये जा रहें वादे का ब्लू प्रिंट भी जनता को बताये,

Spread the love

उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने साकची के विभिन्न क्षेत्र मे संगठन द्वारा चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान आज कही | उन्होंने कहा कि राजनितिक दल एवं उम्मीदवार द्वारा हर चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र जारी किये जाते है, जिसमे जनता से अनगिनत झूठे वादे किये जाते है, जिसका कोई ब्लू प्रिंट तक नहीं होता | वादे को पूरा करने के लिये फंड कहाँ से आएगा, उसे जमीन मे कैसे उतरा जायेगा, उस योजना का लाभ किस वर्ग को कैसे मिलेगा इन मुद्दों पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती है | उन्होंने कहा बिना ब्लू प्रिंट के झूठे घोषणा पत्र जारी करने वाले दल एवं नेता पर चुनाव अयोग को कार्यवाही करनी चहिये | आज के मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स फीमेल ग्रुप की अनेक बहनो ने हिस्सा लिया | ग्रुप की प्रमुख प्रेम लता अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति जिम्मेवार होने की नसीहत दी | उन्हीने कहा कि नेता जितने के बाद क्षेत्र की जनता की उपेक्षा करने लगते है, यह उचित नहीं है | कार्यक्रम मे स्पर्श IVF की डाक्टर बिनीता अग्रवाल ने जनता से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की | आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ हरदीप सिद्धू, डी एन शर्मा, प्रेम लता अग्रवाल, डाक्टर बिनीता अग्रवाल,ममता अग्रवाल, मधु शर्मा, सरोज भालोटिया, रश्मि, सुभश्री दत्ता, आदित्य भालोटिया, मोहन लाल शर्मा, कांता स्पारिया, अनीता छपारिया, गुलशन कुमार, सांगवी सहित रीना दास, अंजू देवी, सोमवारी सहित काफ़ी संख्या संख्या मे सदस्यो ने भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *