
तेंदुआ पकड़ने के लिए पलामू व्याघ्र परियोजना से पिंजरा वाहन मांगा गया है. इसके लिए वन प्रमंडल अधिकारी ममता प्रियदर्शी ने पलामू व्याघ्र परियोजना के मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक को पत्र लिखा है। पिंजरा और वाहन के साथ ही एक जीव विज्ञानी और एक पशु चिकित्सक को भी भेजने को कहा गया है। कदमा इलाके में लोगों की जान माल की रक्षा और तेंदुआ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने तीन टीम बनाई है। एक टीम में आठ कर्मचारियों को रखा गया है। इन टीमों में घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया और मानगो वन क्षेत्र के कर्मचारी शामिल किए गए हैं. यह टीमें कदमा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुट गई हैं।


