मतदान केंद्रों में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे – डीसी, रांची

Spread the love

बुंडू प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को डीसी,रांची राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से खूंटी लोक सभा क्षेत्र के तमाड़ विधानसभा अंतर्गत बुंडू प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर चुनाव ड्यूटी में तैनात सेक्टर अफसर, पदाधिकारी ,कर्मचारी ,बूथ लेवल पर तैनात मजिस्ट्रेट और बी एल ओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में तमाड़ विधानसभा के तीनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की रणनीति तैयार की गई। डीसी एवं एसएसपी ने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचने हेतु रूट चार्ट तैयार करने एवं गश्ती दल गठित करने के निर्देश दिए। रांची डीसी, राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची स्थित मोराहाबादी से मतदान कर्मी और सुरक्षा बल मत पेटियों के साथ सीधे मतदान केंद्र तक जाएंगे। मतदान केंद्रों पर ही मतदान कर्मियों और सुरक्षा बल रात्रि विश्राम करेंगे। मतदान केंद्रों में शौचालय एवं साफ-सफाई कार्य पूरा करने हेतु एसडीएम बुंडू और प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रांची एसएसपी, चंदन कुमार ने मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को समय अनुसार ड्यूटी में तैनात रहकर मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया।मोबाईल चार्ज करने के लिए पावर बैंक साथ रखने की भी सलाह दी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मोबाइल फोन बंद हुआ तो ऐसे पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। नक्सल प्रभावित अति उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने और निकटवर्ती क्षेत्र में ही कलस्टर की व्यवस्था करने की सलाह दी। इसके साथ ही मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए ग्रामीण सड़क पुल पुलिया के बारे जानकारी हासिल की गई। जहां-जहां बस नहीं जा सकता, वहां पर छोटे वाहनों में मतदान कर्मियों को पहुंचाया जाएगा। बीएलओ को मतदाता सूची में गड़बड़ी एवं नए लोगों के नाम जोड़ने में विसंगतियों को शीघ्र दूर कर जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू मोहनलाल मरांडी, एलआरडीसी छवि बाला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजली मेहता, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु कुमारी, अंचल अधिकारी पवन कुमार, थानेदार पंकज भूषण के अलावा अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।बाईट राहुल कुमार सिंहा डीसी रांचीबाईट 2 एसएसपी रांची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *