
और देखते ही देखते पूरा साकची गोल चक्कर रणभूमि में तब्दील हो गया। आपको बता दे की बिष्टुपुर के मुखी समाज के एक युवक को टेंपो स्टैंड के ऑटो चालकों ने पिटाई कर दी फिर क्या था देखते ही देखते पूरा साकची गोल चक्कर पर लोगों की भीड़ लग गया और जमकर हंगामा हुआ। इतना ही नहीं जमकर पत्थर बाजी भी हुई इस दौरान दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच लोगों को समझने का प्रयास किया करीब 1 घंटे तक पुलिस और हुडदंगियों के बीच धक्का मुक्की तू तू मैं मैं होता रहा। फिर साकची थाना प्रभारी के सूझबूझ से मामला शांत हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ युवक होली में हंगामा कर रहे थे और ऑटो स्टैंड में पहुंचकर हंगामा करने लगे इस पर ऑटो स्टैंड के कुछ ड्राइवर इसका विरोध किया और उसके बाद मामला तूल पकड़ लिया फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।