दीनबंधु ट्रस्ट संस्था के द्वारा गांधी आश्रम में जरूरतमंद बच्चों के बीच होली उपहार और बस्तीवासियों को नशा मुक्ति व मतदान के प्रति किया गया जागरुक ।

Spread the love

जमशेदपुर । बाराद्वारी स्थित देवनगर गांधी आश्रम में दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा रविवार को सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों के बीच होली से संबंधित विभिन्न तरह के उपहार सामग्री वितरित किया गया । होली के उपहार पाकर सभी बच्चे अति प्रसन्न हुए । वहीं दीनबंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और देवनगर के बस्ती वासियों को मतदान के लिए जागरूक किया । साथ ही बच्चों एवं बस्ती वासियों के बीच नशा के दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया और नशा नही करने का संकल्प दिलाया गया तथा नशा मुक्ति अभियान में भागीदार बनने की अपील की । वहीं सिविल डिफेंस जमशेदपुर के अधिकारी सुरेश प्रसाद एवम गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया , जिसका संचालन गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती , नागेंद्र कुमार , सुनीता पोयरा, रूबी गोराई , कंचन यादव ,नीतीश सरकार, प्रेम दीक्षित, सुबोध ठाकुर , सुरेश प्रसाद , सन्नो देवी , सुजाता,मामोनी,हंस मंजरी,कमलेश ,जगदीश गोप, सुबल मंडल, ताहिर हुसैन, तरुण कुमार, चाणक्य वर्मा, मंगेश, यशोदा देवी, संतु साव, मुखिया संतोष सेठ, नरेश प्रधान, प्रकाश महतो,बंटी पाल, चंदन कुंभकार, नुक्कड़ नाटक मे नट की भूमिका मे अंकुर दास, नटी दिव्या, औरत कव्या, जागरूक मतदाता के रूप मे गुरूप्रीत कौन और सिविल डिफेंस आफिसार के रूप मे प्रेम दीक्षित तथा नशेरी लड़का का रोल तुषार एवं सैकड़ो बस्ती वासियों का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *