आम सभा मे यूनियन से जुड़े तमाम सदस्य मौजूद रहे, इस दौरान मजदूर हित मे किये गए आंदोलन तथा पाए गए सफलताओं का विवरण सभी के समक्ष रखा गया, यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि लेबर वेज के मांग कों लेकर यूनियन आंदोलन रत है, जो मामला फिलहाल न्यायलय के आधीन है, उन्होंने कहा कि मजदूरों के स्कील ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही उन्होने कहा कि विगत वर्ष किये गए आंदोलन का सफल परिणाम भी सामने आया है और मजदूरों कों उनका अधिकार कंपनी दे रही है, ऐसे ही आगे लगातार मजदूर हित के कार्यों कों यूनियन निरंतर आगे बढ़ाते रहेगी.