
बता दें विगत दिनों सोसल मीडिया के माध्यम से एक पोस्टर कों वायरल किया गया था, जिसमे यह दर्शाया गया था कि तमाम कुड़मी समाज ने मिलकर सांसद विद्दूत वरन महतो कों वोट नहीं दिये जाने कि अपील कि है, साथ ही दर्शाया गया है कि पूरा समाज सांसद विद्दूत वरन महतो से नाराज है, जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे तमाम कुड़मी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि जिस पोस्टर का प्रचार किया जा रहा है वों सरासर गलत है और वास्तव मे ऐसा कुछ भी नहीं है, किसी भी कुड़मी समाज के सदस्य ने यह पोस्टर नहीं लगाया है और न ही इस तरह कि बातें कही है, उन्होने कहा कि यह प्रचार बिलकुल ही गलत और निराधार है इस कारण से इसके प्रचार करने वाले आरोपी पर पुलिस कड़ी से कड़ी करवाई करें.