टुईलाडूंगरी निवासी साहू परिवार के सदस्य रहे स्वर्गीय गोपी चंद साहू के चौथे पुण्यतिथि के मौके पर परिवार ने इस मानव सेवा के कार्य कों किया, इसके तहत शव को सुरक्षित रखने हेतु अत्याधुनिक डिप फ्रिजर बिस्टुपुर स्थित पार्वती शमशान घाट प्रबंधन कों सौंपा गया, प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन एवं संस्था अंत्योदय एक अभियान के संयुक्त पहल पर साहू परिवार ने यह पहल किया, वहीँ स्वर्गीय गोपी चंद साहू के स्मृति मे नव जाग्रत कुष्ट आश्रम मे रह रहे 50 कुष्ट पीड़ितों कों भोजन भी करवाया गया. प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन के निदेशक अरिजीत सरकार ने इस पहल के लिए साहू परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया.
बाइट —- अरिजीत सरकार ( निदेशक, प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन )