इस निमित्त एक बैठक जिला सीपीआई कार्यालय मे संपन्न हुई जिसके बाद पदाधिकारी मीडिया से मुख़ातिब हुए, इस बाबत पदाधिकारियों ने कहा की विगत दिनों राज्य स्तरीय बैठक मे यह निर्णय लिया गया है की राज्य के आठ लोकसभा सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे जमशेदपुर की सीट भी शामिल है, वहीँ प्रत्याशियों के नाम के सवाल पर उन्होंने कहा की चुनावी अधिसूचना जारी होने के उपरांत पार्टी के आला कमान उम्मीदवारों का चयन करेंगे, वहीँ चुनावी मुद्दे के सवाल पर कहा की केंद्र सरकार द्वारा देश मे व्याप्त भय, भूक, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी, मजदूरों तथा किसानो पर दमनकारी नीतियों के मुद्दों कों लेकर पार्टी चुनाव मे जाएगी.