सरायकेला जिला के हाईवे एनएच‌33 कांदरबेड़ा‌ ओवर ब्रिज के समीप अलशिफा मिनरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्लेग गोदाम मे बकायेदारों ने बवाल काटते हुए कंपनी के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया ।

Spread the love

बकायेदारों का कहना था कि जबतक उनके रूपये नही मिल जाते तबतक गेट पर ताला लगा रहेगा । करीबन दस करोड़ का बकाया विभिन्न ट्रासपोटर और व्यवसाय वर्ग का है । आपको बता दे कि कंपनी सरायकेला के उषा माटिन से स्लेग लेकर बेचने का काम करती है । जिसमे दर्जनों वाहन मालिकों का ट्रांसपोर्ट का रुपया बकाया है । कई ऐसे व्यावसायिक वर्ग है जिससे कंपनी ने धंधे के नाम पर रुपया लिया था जिसमें मुख्यतः राजीव रंजन के एक करोड़ 40 लाख , अमित सिंह के 40 लाख , आदित्य के एक करोड़ 12 लाख , रहमान के 50 लाख और शाहनवाज के 40 लाख समेत दर्जनों ऐसे ट्रांसपोर्टर और व्यवसाय वर्ग है जिनका लाखों करोड़ों रुपया कंपनी का मालिक टिंकू खान ने नहीं दिए । कुल दस करोड़ से अधिक बकाया टिंकू खान पर लगा है । परेशान होकर बकायेदारों ने न्यायालय का शरण लिया है । मामला कोर्ट में है लेकिन उन्हें आज सूचना मिली की कंपनी के मालिक चोरी छुपे स्लेग को बेच रहे हैं । इसकी सूचना पर सभी बकायदारों ने एकजुट होकर कंपनी में पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *