बकायेदारों का कहना था कि जबतक उनके रूपये नही मिल जाते तबतक गेट पर ताला लगा रहेगा । करीबन दस करोड़ का बकाया विभिन्न ट्रासपोटर और व्यवसाय वर्ग का है । आपको बता दे कि कंपनी सरायकेला के उषा माटिन से स्लेग लेकर बेचने का काम करती है । जिसमे दर्जनों वाहन मालिकों का ट्रांसपोर्ट का रुपया बकाया है । कई ऐसे व्यावसायिक वर्ग है जिससे कंपनी ने धंधे के नाम पर रुपया लिया था जिसमें मुख्यतः राजीव रंजन के एक करोड़ 40 लाख , अमित सिंह के 40 लाख , आदित्य के एक करोड़ 12 लाख , रहमान के 50 लाख और शाहनवाज के 40 लाख समेत दर्जनों ऐसे ट्रांसपोर्टर और व्यवसाय वर्ग है जिनका लाखों करोड़ों रुपया कंपनी का मालिक टिंकू खान ने नहीं दिए । कुल दस करोड़ से अधिक बकाया टिंकू खान पर लगा है । परेशान होकर बकायेदारों ने न्यायालय का शरण लिया है । मामला कोर्ट में है लेकिन उन्हें आज सूचना मिली की कंपनी के मालिक चोरी छुपे स्लेग को बेच रहे हैं । इसकी सूचना पर सभी बकायदारों ने एकजुट होकर कंपनी में पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया ।