रिपोर्टर जितेन सार बुंडू.
ऐंकर
बुंडू प्रखण्ड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत आज चार प्रमुख सड़क तुंजु से कराम्बू, बुंडू से गुटुहातू, सुमानडीह से डाटमदा तथा झारखंड बाजार से ऐडकेया तक सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के द्वारा किया गया.
इन सड़कों का निर्माण कुल 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. विधायक ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इन मुख्य सड़कों के पुनर्निर्माण से ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय पहुँचने में आसानी होगी मात्र 15 मिनट तक के समय में वह आवाजाही कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व के समय सुदृढ़ीकरण के नाम पर सिर्फ लेयर बिछायी जाती थी लेकिन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत इन सड़कों को एक प्रकार से नवनिर्माण कर की जाएगी. और इधर विधायक विकाश मुंडा ने ग्रामीणों का समस्या भी सुने
इस शिलान्यास के मौके पर तमाड़ विधायक के साथ साथ कई लोग शामिल थे.