नेचर तथा ब्लु मुन फाउंडेसन के तत्वाधान मे इसका आयोजन बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार मे किया गया, जहाँ कृत्रिम तौर पर पुरे संसद के दृश्य कों दर्शाया गया. महिलाओं कों सशक्त बनाने और आने वाले दिनों मे महिलाओं कों सक्रिय राजनीती मे शामिल होने कों लेकर प्रेरित करने हेतु इसका आयोजन किया गया है, दो दिवसीय इस आयोजन का थीम महिला आरक्षण बिल रखा गया है, इस सत्र मे तमाम सदस्य महिला है, यहाँ पक्ष और विपक्ष दोनों ही मौजूद है जो सदन मे महिला आरक्षण बिल पर बहस भी कर रहें है, पूरा दृश्य वास्तविक संसद के तहत दर्शाया गया, जहाँ सभापति भी मौजूद रहे, आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ कविता परमार ने कहा की महिलाओं कों समर्पित यह प्रयास पहली बार किया गया है, जिससे की तमाम महिलाएं सक्रिय राजनीती कों समझें और उसकी विस्तृत जानकारी हासिल करें, साथ ही आगे वें खुद सक्रिय राजनीती मे शामिल होकर देश के प्रगति कों गति दे सकें. मौके पर मौजूद समाजसेवीका पूर्बी घोष ने संस्था के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंशा की, उन्होने कहा की यह एक अनोखा और सार्थक प्रयास है जिससे नई पीढ़ी की महिलाएं खुद कों तैयार कर सकती है और सक्रिय राजनीती मे अपनी अहम् भूमिका निभा सकती है.