23 मार्च को ऐतिहासिक होगी शहीद सम्मान यात्रा- काले

Spread the love

अखंड तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के उद्देश्य से नमन की बैठकों का दौर सुरू , शहरवासियों में इस आयोजन के लिये काफ़ी उत्साह ।

जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा 23 मार्च शहादत दिवस पर आयोजित अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा हेतु संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने न्यू बारीडीह पार्क, सीनियर सिटीजन ग्रुप, भालूबासा, श्री श्री बजरंग विजय मंदिर, जंबू अखाड़ा समिति आदि क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में शामिल होकर स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों को यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।

इस मौक़े पर श्री काले ने कहा कि देशहित में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले अमर बलिदानियों के ओजस्वी व अनुकरणीय व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सदैव समर्पित भाव से सतत कार्य करने का संकल्प लें।

इन बैठकों को सफल बनाने में बंटी सिंह, रणबीर मंडल, बिरेंद्र चौबे, रविन्द्र मास्टर, श्रीराम शर्मा, जंग बहादुर सिंह, देवाशीष झा, सूरज बाग, बिनोद गोराई, अनील शर्मा, आरती मुखी, रंजीता राय, चून्नु लाल पातर, एस आनंद राव, राजपती देवी, एस डी पांडेय, एस पांडे, मिथलेश चौधरी एवं अन्य की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *