
लोहतदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बालिका कुडू सप्ताहिक बाजार से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसके परिचित के दो युवकों ने पीड़िता के गांव जाने के रास्ते में पड़ने खेत के नजदीक झाड़ी में दुष्कर्म की जजतना को अंजाम दिया और पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। झाड़ी में पड़ी नाबालिक को कुछ लोगो ने देखा और इसकी जानकारी कुडू थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बालिका को कुडू थाना लाया। जहा पीड़िता ने अपनी आपबीती पुलिस को बताते हुए दोनों आरोपियों के विषय मे जानकारी दी। जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की अग्रतर कारवाई में जुट गई है।