शहर के प्रतिष्ठित एएसजी आई हॉस्पिटल के टीम के द्वारा यहाँ तमाम मरीजों की जाँच की गई, बता दें यह कैम्प सोपोडेरा क्षेत्र मे आयोजित की गई थी जो ग्रामीण क्षेत्र है और यहाँ के ग्रामीण अक्सर पैसों के अभाव मे सही समय मे अपनी आखों की जाँच नहीं करवा पाते है और फलस्वरूप अपनी दृष्टि खो देते हैं, आयोजकों के अनुसार यहाँ जाँच के उपरांत जी रोगियों कों मोतियाबिंद की शिकायत होगी उनका निशुल्क ऑपरेशन भी एआईएसएफ के द्वारा करवाया जायेगा.