अपनी पार्टी से नाराज कांग्रेसी विधायक कल देर शाम पार्टी के शिर्ष नेता से मिलकर दिल्ली से रांची लौटे रांची लोटे विधायक अपनी बातों को शिर्ष नेताओं के पास मिलने और रखने के बाद संतुष्ट होने की बात कही

Spread the love

कांग्रेस के बेरमो विधायक ने कहा कि हम जिन मकसद से शिर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली गए थे उसे मकसद को काफी लंबे समय तक हम सबों से मिलकर वह बात को सुनी गई और हम सभी विधायकों से अलग-अलग मिलकर उनकी बात सुनी गई और राय लिए गए और हमें सुदृढ़ किया गया कि आप सबों की चिंता पर पार्टी कार्यवाही करेगी और बहुत जल्द आप सभी को रिजल्ट मिलेगा शिर्ष नेताओं के कहने पर अब हम सब विधायक विधानसभा सत्र में भी जाएंगे और सरकार के कार्यक्रमों में भाग लेंगे सरकार से हमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है

वहीं कांग्रेस की बड़कागांव विधायक का कहना है कि हम सबों का यह कदम बदलाव और बेहतर के लिए था हम सभी 12 विधायक साथ में साइन कर कर लेटर दिया हमारी मंशा मंत्रिमंडल में स्थान की नहीं है पर हम विधायक का प्रयास है कि जो जहां है अपने कार्यों का निर्वहन अच्छी तरह से करें और विधायक शक्तिशाली महसूस करें ताकि अच्छी तरह से जनता का काम कर सके

वही विधायक राजेश कछप का कहना है कि कांग्रेस के शिर्ष नेताओं के साथ हमारी लगातार बैठक हुई और यह सकारात्मक रहा मुलाकात के बाद हमें एक आशा मिली है हम सबों को कहा गया कि कांग्रेस और गठबंधन के पक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्य करें हमारी मूल मांग यह रही है कि संगठनात्मक मजबूती जनता के लिए मंत्रियों के द्वारा किए गए कार्यों से होता है जिसे विशेष तौर पर सशक्त किया जाए इस विषय पर हमारी बात को गहनता से सुनी गई एवं हमें आस वस्थ किया गया कि मंत्री संगठन और जनहित के आपके द्वारा बताए गए मुद्दों को हर हाल में सुनेंगे और उसे पूरा करेंगे
राजेश कछप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *