जमशेदपुर
गुरुवार को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्यम से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से सजीपीसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी एवं उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि यदि पश्चिम बंगाल सरकार भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो सिख समुदाय के लोग कोलकाता में जुटेंगे और सरकार के विरोध में आंदोलन को बाध्य होंगे.