घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ चेन्नई गए थे। उनके घर पर उनके दो मौसेरे भाई थे। दोनों भाई सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे खाना खाने गए और खाकर जब रात को 9:00 बजे लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और वहां रखा आभूषण और नकदी गायब था। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार जमशेदपुर लौटे और मामले की शिकायत पुलिस से की।