परसुडीह थाना अंतर्गत कल्पना मेडिकल के गोदाम में रखें पुराने बल एवं कार्टून शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अपरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग लगने के कारण के कारण पूरे बिल्डिंग में धुआं-धुआं उठ गया. आग को देखते हुए. दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों के साथ लोगों ने बाल्टी पाइप लगाकर के आग बुझाने का प्रयास किया. थाना को सूचित करने के बाद दमकल की एक गाड़ी मदद से आग पर काबू पाया गया.कल्पना मेडिकल के मालिक सरोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कैसे आग लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है.मगर 5 वर्षों के पुराने बिल रखे हुए थे. अब तक कितने के नुकसान हुई है.कह पाना मुश्किल है लगभग लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका है।