
जमशेदपुर
इसमें सबसे बड़ी समस्या मानगो पुल पर लगने वाले जाम को लेकर होती है. हालांकि सरकार की ओर से नए पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है, मगर इसमें हो रहे विलंब को लेकर राष्ट्रीय जन सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया और पुल निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू कराने की मांग की गई. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि मानगो पुल पर आए दिन लगने वाले जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नए पुल के निर्माण कार्य का मार्ग अविलम्ब प्रशस्त किया जाए, ताकि लोगों को हर दिन जाम की समस्या से हो रहे परेशानियां से निजात मिल सके.