
इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया जिसे उपयुक्त अनन्य मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि 20 से 22 फरवरी तक सभी प्रखंडों एवं पंचायत में जागरूकता रथ पहुंचकर लाभुकों को जागरूक करेगी. इसके लिए 26 फरवरी से आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस काम में जेएसएलपीएस, राशन डीलर, पंचायत सेवक सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को हर हाल में अमली जामा पहनाना है, ताकि कोई भी लाभुक सरकार के इस जन कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे.