जमशेदपुर
इससे पूर्व श्री मरांडी का कार्यकर्ताओं ने गाजे- बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 की तैयारी में जुटी है. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करनी है. इसी निमित्त लोकसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. वही उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी गठबंधन दलों के साथ वार्ता चल रही है. वार्ता के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं झारखंड झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चंपई सोरेन भी हेमंत सोरेन के नक्शे कदम पर चलते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब वर्तमान मुख्यमंत्री को भी केंद्रीय एजेंसियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिसमें मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार को हेमंत सोरेन पार्ट 2 कहा है. कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. उसके बाद सड़क मार्ग से मरांडी चाईबासा के लिए निकल गए. कार्यक्रम को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी संबोधित किया.