
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू थाना क्षेत्र के छोट कोलमा गांव में 30 वर्ष करिश्मा देवी ने फांसी के फंदे में झूलकर करिश्मा देवी की हो गई मौत अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई करिश्मा देवी की शादी 2013 में हुई थी मिरतका करिश्मा देवी की मायके वालों ने करिश्मा के पति पर बुंडू थाना में हत्या का किया गया मामला दर्ज बुंडू डीएसपी ने कहा की हत्या है कि आत्महत्या पुलिस मामले की जांच कर रही हैं बुंडू थाना क्षेत्र के छोट कोलमा गांव पहुंचकर करिश्मा देवी की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया