इनके द्वारा मनासेवा हेतु पोटका क्षेत्र के सुदूरवर्ती तेतला पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के बिच पहूंचकर इनके द्वारा मनावसेवा के तहत 65 जरूरतमंद परिवार के बिच एक महीने का सूखा राशन प्रदान किया गया, साथ ही जरुरत पड़ने पर लोगों के प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट ऐड किट भी उपलब्ध करवाया गया, इन्होने बताया की आज के इस खास दिन कों हर वर्ष मानवसेवा कर मनाया जाता है, जिससे की स्वर्गीय आशीष डे कों सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके.