अपराधियों पर लगाम लगाने, आम लोगों के साथ पुलिसिया संबंध को मजबूत करने, क्षेत्र की गतिविधियों को भांपने के उद्देश्य से जिले के सिटी एसपी के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई विगत कई महीनो से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है सप्ताह में 2 से 3 दिन संबंधित थाना के थाना प्रभारी वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग करते हैं इसी क्रम में आज साकची थाना अंतर्गत साकची बाजार में पैदल पेट्रोलिंग की गई इस दौरान मुख्य तौर पर एसएसपी,सिटी एसपी ,ए एसपी लॉ एन्ड ऑर्डर साकची थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे, जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि जिले की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आम लोगों के साथ पुलिस के संबंध को मजबूत करने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलियम की शुरुआत की गई है इस पैदल पेट्रोलिंग से क्षेत्र की कई जानकारियां पुलिस के संज्ञान में आती है ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को मजबूती प्रदान होती है उन्होंने आम लोगों से कहा कि जिस तरह से वाहनों की चोरी हो रही है लोग अपने वाहन को पार्किंग स्थल पर ही लगाए, वाहनों में डबल लॉक जरूर करें ताकि वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके