आर्थिक समस्या के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना इलाज करने में असमर्थ रहते हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र का अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा लाभ ले सके इसका बीड़ा उठाते हुए सुभाष चंद्र मिलन संघ एवं संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वी जयंती के अवसर पर परसुडीह हलुदबनी स्थित सुभाष चंद्र मिलन संघ क्लब में निशुल्क महा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां इस शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, समेत 12 विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ निशुल्क अपनी सेवा प्रदान करेंगे कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हो इस उद्देश्य से पोस्टर लांच किया गया साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को इस शिविर के संबंध में संघ और फाउंडेशन के सदस्य जानकारी दे रहे हैं, मीडिया को संबोधित करते हुए संघ की सदस्य मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि शिविर में केवल लोगों की जांच ही नहीं बल्कि निशुल्क ऑपरेशन की भी व्यवस्था की जा रही है साथ ही साथ 500 से अधिक लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी