
चांडिल। शनिवार को चांडिल प्रखंड कार्यालय से बीडीओ तालेश्वर रविदास ने बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में एटीएम जयपाल गोप ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरसा किसान रथ चांडिल प्रखण्ड के सभी पंचायतों में कृषि संबंधी जानकारी किसानों को घुम घुम कर देगा। इस मौके पर प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, सीओ, बीटीएम अमिताभ मांझी, पशु पालन पदाधिकारी, किसान मित्र सहित कई लोग उपस्थित थे।