जमशेदपुर
एक तरफ रांची में मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ कर रही है दूसरी तरफ राज्यभर में झामुमो नेताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार को जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर झामुमो नेताओं ने धरना- प्रदर्शन करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इसमें झामुमो नेत्री सह पूर्व सांसद सुमन महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबन राय सहित पार्टी के सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इन्होंने बताया कि यदि मुख्यमंत्री गलत हैं तो उन्हें जेल भेजें न कि डराने का काम हो. केंद्र सरकार द्वारा चुनी हुई सरकार को परेशान किया जा रहा है जिससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है. झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार को इतनी ही चिंता है तो भगोड़े ललित मोदी, नीरव मोदी जैसे जालसाजों को गिरफ्तार करें. देश में जहां भी गैर भाजपा सरकार हैं वहां के नेताओं और मंत्रियों को ईडी और सीबीआई के जरिये परेशान करने का काम किया जा रहा है. जो भ्रष्टाचारी नेता इनके शरण में चले जाते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है और जो केंद्र सरकार या भाजपा का विरोध करते हैं उनके यहां सीबीआइ और ईडी के छापे मरवाए जाते हैं. झामुमो नेताओं ने साफ कर दिया है कि अब यदि दुबारा ईडी मुख्यमंत्री को परेशान करती है तो आर- पार की लड़ाई होगी और ईडी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.