सरायकेला
एमएसएमई की ओर से आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए डीसी
राज्य में योजना के क्रियान्वयन में सरायकेला जिला अव्वल, डीसी ने दी बधाइयां
शनिवार को एमएसएमई द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हुए और लाभार्थियों की हौंसलाफजाई की. आपको बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन में सरायकेला- खरसावां जिला पूरे राज्य में अव्वल है. उपायुक्त ने इसको लेकर जिले के लाभार्थियों एवं एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की सराहना की. साथ ही इसे और बेहतर तरीके से संचालित करने और ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने की अपील की. उन्होंने बताया कि इसके तहत लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं साथ ही उनके उत्पादों की ब्रांडिंग भी हो रही है. हम सभी को उनके लिए बाजार मुहैया कराने की चुनौती है जिसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. इस दौरान लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया.