सरायकेला
बोले मंत्री बादल पत्रलेख, विरासत में मिली सत्ता की तुलना में आज सूबे के किसान हैं खुशहाल
सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय प्रांगण में गुरुवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक सह मंत्री चौपाई सोरेन के साथ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रमंडलीय आयुक्त, तीनों जिलों के उपायुक्त सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. मेले में तीनों जिलों के किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया गया साथ ही कृषि क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव से संबंधित जानकारियां दी गई. इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने बताया कि जिस वक्त हेमंत सोरेन की सरकार ने सूबे की सत्ता संभाली थी उस वक्त की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. आज राज्य के किसान खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं, यह देखकर अच्छा लग रहा है. कृषि विभाग नित नए आयाम गढ़ रहा है, जिससे यहां के किसानों की आय में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है. इस तरह के आयोजनों के जरिए किसानों को नई- नई तकनीक की जानकारी मिल रही है. उन्होंने बताया कि कई मामलों में राज्य के किसान आत्मनिर्भर हो चुके हैं. साथ ही दूध उत्पादन, अंडा उत्पादन, मछली उत्पादन के क्षेत्र में भी राज्य में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं. मंत्रालय इसको लेकर गंभीर है और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इस दौरान तीनों जिलों के किसानों के बीच रियायती दर पर कृषि उपकरणों का वितरण भी किया गया. साथ ही उत्कृष्ट किसानों एवं कृषि मित्रों को सम्मानित भी किया गया.