22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होंगे तो वंही प्रधानमंत्री ने देश की जनता से उस दिन दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया है, उसी को लेकर जमशेदपुर के कुम्हार भी इसकी तैयारियों में जुट गए है,

Spread the love

इस बार खास यह है कि मिट्टी के दिये जे साथ साथ मिट्टी के दियों पर रंग कर उस पर जै श्री राम लिखा जा रहा है जो अपने आप मे आकर्षण कर रहा है, जै श्री राम लिखा हुआ मिट्टी के दियों की मांग बढ़ गई है, जिससे कुम्हार के चेहरे भी खिल उठे हैं, इतना ही नहीं बल्कि कुम्हार अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर रंगीन मिट्टी के दिये बनाने में जुट गए है, और इस दीपोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं,

इतना ही नहीं बल्कि कुम्हारों का मानना है कि जै श्री राम लिखे हुए इस दियों से लोग अपने घरों को सजायेंगे तो भगवान श्री राम भी काफी खुस होंगे और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएंगे, कुम्हारों का साफ कहना है कि इस जै श्री राम लिखा हुआ दियों को लोग काफी पसंद कर रहे है और इन्ही दियों में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने से भगवान श्री राम सभी के घरों में पधारेंगे यह कुम्हारों का मानना है।

जमशेदपुर शहर के कुम्हारों का यह भी मानना है कि जै श्री राम लिखे इन दियों से वे लोग भी सभी भक्तों के घरों तक भगवान श्री राम को पहुंचाने का काम कर रहे है, इन दियों को बना कर शहर के कुम्हार काफी खुश नजर आ रहे है।

  • वही इस दिए को देखकर शहर के आम लोग भी काफी आकर्षित हो रहे हैं, लोग जय श्री राम लिखे हुए दिए की खरीदारी कर रहे हैं और अन्य लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि बड़ी संख्या शहर के में लोग की खरीदारी करें, और श्री राम के आगमन के स्वागत को लेकर जमशेदपुर के हर एक घर में मिट्टी के दिए जले, लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अपील किए हैं 22 जनवरी को हर घर दिया चलना चाहिए, और जब श्री राम का आगमन हो रहा है, तो पूरा जमशेदपुर शहर दिया की रोशनी में जगमग होगा, और दीपावली लोग मानेंगे, इसको लेकर इस कुम्हार परिवार ने भी श्री राम के नाम से अपने दिए को और भी खूबसूरत बना दिया है, शहर के लोगों ने इस परिवार की मेहनत को सलाम करते हुए ज्यादा से ज्यादा दिया खरीद इस परिवार को मजबूत करने की अपील शहर के अन्य लोगों से की है, इस बार जमशेदपुर के हर घर में श्री राम के नाम से दिए शहर की खूबसूरती को बढ़ाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *