बागबेड़ा के गराबासा निवासी सुरेंद्र यादव और ललन गुप्ता रेलवे की जमीन पर मकान बना रहे थे, इन्हें कई बार रेलवे के आई डब्लू डिपार्टमेंट के द्वारा नोटिस दिया गया नोटिस के आलोक में कार्रवाई करते हुए आई डब्लू डिपार्टमेंट के द्वारा उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में आर पी एफ के महिला पुलिस जवान मौजूद थे जहां इन्हें स्थानीय लोगो का विरोध सहना पड़ा, स्थानीय लोग अतिक्रमण का विरोध करते हुए आर पी एफ के पदाधिकारी व जवान के साथ धक्का मुक्की करने लगे, विरोध के बीच दोनों घरों को ध्वस्त कर दिया गया, जानकारी देते हुए ललन गुप्ता ने बताया कि पूरा क्षेत्र रेलवे की जमीन पर बसा हुआ है लोग धड़ल्ले से घर बना ले रहे हैं उनका घर चु रहा था जिसकी वजह से वो अपने घर का ढलाई कर रहे थे पर रेलवे द्वारा उनके घर को तोड़ दिया गया, उन्होंने कहा कि किसी तरह से ठेला चला कर वे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे आज सड़क पर आ गए
वीओ—- दूसरी तरफ रेलवे द्वारा अन्य लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि खाली रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण न करें अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी,पर इस संबंध में रेलवे के आई डब्ल्यू डिपार्टमेंट और आर पी एफ के द्वारा किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया