खामोशी का आज जमशेदपुर मे फर्स्ट लुक आउटआज जमशेदपुर के मानगो स्थित सेलिब्रेशन स्टूडियो मे भोजपुरी फीचर फिल्म खामोशी का फर्स्ट लुक आउट सिने मैजिक ऐप के सीईओ श्री राजीव सिंह के द्वारा हुआ खामोशी फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा जैसी गंभीर मुद्दे पर बनी है

Spread the love


जिसका फिल्मांकन जमशेदपुर के मनोरम स्थलों पर किया गया है और साथ ही इसमें जमशेदपुर के कलाकारों को अभिनय करने का अवसर प्रदान किया गया है फिल्म में मुख्य भूमिका राघव पांडे रितिक शर्मा श्रेया मिश्रा और अयाज खान जैसे भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों के साथ शहर के कलाकार एसके पाठक श्री लता पाठक रमेश चौधरी सुष्मिता मुखर्जी पवन सिंह आरती यादव प्रीति कौर प्रेम दीक्षित रंजीता कुमारी माधवी कौर तहसीन जमा हेमा साहू मासूम सिंह मयंक लोहरा अभिषेक मिश्रा आफताब आलम आदि कलाकार अपने-अपने का जौहर दिखाएंगे इस फिल्म के संगीतकार अमिताभ रंजन मीनू कुमारी और अफसर नदीम है और गीतकार फरिंदर राव अमिताभ रंजन नदीम अहमद है एक्शन मास्टर जय विस्ता और कैमरामैन संजय सिंह है फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई के गुरु कृपा स्टूडियो में चल रहा है और इसके निर्माता मसरूर सिद्दीकी और सरिता सिंह है स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग के साथ निर्देशन की बागडोर मोहम्मद हबीब ने संभाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *