जिसका फिल्मांकन जमशेदपुर के मनोरम स्थलों पर किया गया है और साथ ही इसमें जमशेदपुर के कलाकारों को अभिनय करने का अवसर प्रदान किया गया है फिल्म में मुख्य भूमिका राघव पांडे रितिक शर्मा श्रेया मिश्रा और अयाज खान जैसे भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों के साथ शहर के कलाकार एसके पाठक श्री लता पाठक रमेश चौधरी सुष्मिता मुखर्जी पवन सिंह आरती यादव प्रीति कौर प्रेम दीक्षित रंजीता कुमारी माधवी कौर तहसीन जमा हेमा साहू मासूम सिंह मयंक लोहरा अभिषेक मिश्रा आफताब आलम आदि कलाकार अपने-अपने का जौहर दिखाएंगे इस फिल्म के संगीतकार अमिताभ रंजन मीनू कुमारी और अफसर नदीम है और गीतकार फरिंदर राव अमिताभ रंजन नदीम अहमद है एक्शन मास्टर जय विस्ता और कैमरामैन संजय सिंह है फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई के गुरु कृपा स्टूडियो में चल रहा है और इसके निर्माता मसरूर सिद्दीकी और सरिता सिंह है स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग के साथ निर्देशन की बागडोर मोहम्मद हबीब ने संभाली है