आप को बता दें कि जमशेदपुर के जेआरडी सपोर्ट कॉम्प्लेक्स में मास्टर एथलीट का आयोजन किया गया था, जिसमे कल ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, आज जेआरडी सपोर्ट कांप्लेक्स में शोक सभा के साथ साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जंहा सभी खिलाड़ियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी, आप को बता दे कि स्वर्गीय मास्टर एथलीट शान्ति मुक्ति बारला देश के लिए कई मैडल जीत कर अपना और झारखंड के नाम को रौशन किया था, आज उनके सड़क हादसे में मौत पर सभी खिलाड़ियों में शोक की लहर है, वंही झारखंड मास्टर एथलीट एसोसिएशन के महा सचिव संजीव कुमार तोमर ने कहा कि खेल जगत के लिए यह बहुत बड़ी शोक की बात है, उनकी कमी की भरपाई कही से नही हो सकती है।