इसके निमित एक रथ को संघ ने रवाना किया जिसके माध्यम से पुरे इलाके के लोगों कों इस विशाल यात्रा मे शामिल होने का आमंत्रण दिया जायेगा, संघ के मुख्य संरक्षण नीरज सिंह एवं संघ के बाकि सदस्यों ने रथ का विधिवत पूजा अर्चना क़दमा रंकनी मंदिर मे किया जिसके बाद रथ कों रवाना किया गया, बता दें यह यात्रा क़दमा रंकनी मंदिर से निकलेगी जो क़दमा रामनगर काली बाड़ी मे पहूंचकर समाप्त होगी, इसमे आकर्षण झंकियों का भी आयोजन किया गया है, साथ ही इलाके मे निवास करने वाले कार सेवकों एवं परिजनों कों भी यहाँ सम्मानित किया जायेगा.