बालीगुमा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी खाता संख्या 727 प्लाट संख्या 799 जो कि वर्षो से पूर्वज श्मशान घाट के रूप में इस्तेमाल करते है पर दुर्भाग्य कि बात है कि अब तक सरकारी खतियान में यह अंकित नही है,उन्होंने आरोप लगाया कि भु माफिया अब इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रहे है उन्होंने बताया कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उन्हें इस मामले से अवगत कराया जा रहाहै ताकि उपायुक्त कारवाई करें