आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होता दिख रहा है अगर हम पूरे देश की बात करें तो हर 3 मिनट में सड़क दुर्घटना में आम लोगों की जान चली जाती है ऐसे में सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं नियम कानून लाया जा रहा है पर एक आम आदमी की भी अपनी जिम्मेदारी होती है जिसका निर्वहन करते हुए नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ताकि लोग अपने और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए सड़क पर वाहन चलाएं खुद सुरक्षित रहते हुए औरों का भी ध्यान रखे, इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्रों ने बताया कि हर सड़क का अपना एक स्पीड लिमिट होता है हम अगर उस स्पीड लिमिट को क्रॉस कर वाहन चलाते हैं तो अपने जान के साथ-साथ दूसरे के जान को भी खतरे में डालते हैं उन्होंने बताया कि बाइक बिना हेलमेट ना चलाएं, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे, वाहनों में जितने लोगों के बैठने की जगह है उतने ही लोग सवार होकर सफर करें इन सभी चीजों को लेकर हाथों में छोटी-छोटी तख्तियां बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में पूरे साकची क्षेत्र का भ्रमण किया