चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल के गांगुडीह में आदिवासी युमिद मार्शल क्लब के द्वारा आयोजित 23वां दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रविवार को रिमिक्स जमशेदपुर ने फाइनल मुकाबला में महिमा एफसी को हराकर जीत दर्ज किया। प्रथम विजेता को ईंचागढ के विधायक श्रीमती सविता महतो के हाथों प्रथम पुरस्कार 150001 दिया गया एवं द्वितीय विजेता को झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने 100001 देकर पुरस्कृत किया। तृतीय पुरस्कार बास्को नगर एवं चतुर्थ पुरस्कार दुलमी चौका ने प्राप्त किया। इस मौके पर बोनु सिंह सरदार, काबलु महतो, शंकर लायेक, अशोक दास सहित कमिटी के कई मेंबर उपस्थित थे।