संबंध में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा जिले के एसएसपी कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गयावीओ—- जमशेदपुर शहर के बर्मा माइंस थाना की अगर हम बात करें तो बर्मा माइंस थाना क्षेत्र में तेल कटिंग का कारोबार, थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्क्रैप टाल संचालित हो रहा है कई बार थाना प्रभारी को सूचना देने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई न होना पुलिस पदाधिकारी की संलिप्तता को जाहिर कर रहा है, साथ ही साथ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है जो कि पुलिस की नाकामी को दर्शा रहा है इस आलोक में भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा द्वारा बर्मामाइंस थाना समेत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए जिले के एसएसपी कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान हाथों में छोटी-छोटी तख्तियां लेकर सभी ने अपना विरोध जाहिर किया साथ ही संबंध में भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा एक ज्ञापन जिले के एसएसपी को सोपा गया