रूम (सीसीआर) पहुंचे। यहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए चेकिंग पॉइंट की जांच की। इस दौरान पाया गया कि गोलमुरी, टेल्को, सीतारामडेरा और बिष्टुपुर इलाके में थाना प्रभारी चेकिंग पॉइंट पर तैनात नहीं हैं। इस पर इन सभी थाना प्रभारियों को शो काज किया गया है। इन पर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने बताया कि रोज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। बुधवार की रात निर्धारित चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग लगाई गई थी इसके बाद इसकी जांच की गई तो पता चला कि कई थाना प्रभारी निर्धारित चेकिंग स्थल पर नहीं है इसी पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी किशोर कौशल लगातार कवायद में जुटे हैं। उनकी कसरत का असर भी दिख रहा है।