आयोजित बैठक में लंबित वारंट / कुर्की / लंबित कांड / जे0ओ0एफ0एस0 / सी0सी0टी0एन0एस0 / यातायात / विधि – व्यवस्था आदि से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को जिले के पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।