:जिस के बाद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति होने लगी। इससे 1140 क्वार्टर वाली बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 15000 लोग लाभान्वित होंगे। विधायक संजीव सरदार, ने कहा कि विगत कई वर्षों से बागबेड़ा कॉलोनी वासियों की मांगे आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि नया मोटर पंप सेट लगाकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को एक तोहफा देने का कार्य किया गया है, जिसे कदापि भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश जमाने के लगे मोटर पंप सेट से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रही थी। मगर आज नया मोटर पंप सेट लग जाने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को पानी की समस्या और बार-बार मोटर जलने की समस्या से भी निजाद मिल गई है।